Breaking News

तमिलनाडु में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर,इतने नये मामले आए सामने

चेन्नई , तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 3,536 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 6.90 लाख के पार पहुंच गयी हालांकि सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,90,936 हो गयी है। इस दौरान 4,515 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 6,42,152 हो गयी है, यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93 फीसदी के करीब 92.93 प्रतिशत पहुंच गयी है।

इस अवधि में 49 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,691 हो गयी है। मरीजों की मृत्यु दर महज 1.54 फीसदी है। इस दौरान सक्रिय मामले 1,028 और घट कर 38,093 रह गये जो रविवार को 39,121 थे।

गौरतलब है कि तमिलनाडु कोरोना संक्रमण के मामले में देश में चौथे स्थान पर है लेकिन कोरोना मौत के मामले में यह महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है।