Breaking News

यूपी में कोरोना का कहर, इतने नए मामले आए सामने

एक दिन में 6318 बीमार,4715 स्वस्थ

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 6318 नये मामले प्रकाश में आये है जबकि पहले से इलाज करा रहे 4715 मरीज स्वस्थ भी हुये है वहीं 81 मरीजों की मृत्यु हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान एक लाख 51 हजार 693 संदिग्धाें के नमूने टेस्ट किये गये जिसे मिलाकर अब तक 80 लाख 89 हजार 882 सैंपल्स टेस्ट किये जा चुके हैं जिसमें तीन लाख 36 हजार 294 की रिपोर्ट पाजीटिव मिली है। अब तक मिले कुल कोरोना संक्रमितों में दो लाख 63 हजार 288 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 4771 की मौत हो गयी है। राज्य के अलग अलग जिलों में फिलहाल 68 हजार 235 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों में लखनऊ में सबसे अधिक 908 नये मरीज सामने आये है जिन्हे मिलाकर जिले में 42 हजार 854 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से 32519 मरीज स्वस्थ हुये हैं वहीं 560 की मौत हो चुकी है। जिले में 9775 मरीज उपचार रत हैं।

इस अवधि में कानपुर में 413,प्रयागराज में 367,गाजियाबाद में 300,गोरखपुर में 219,मेरठ में 254,वाराणसी में 214, नोएडा में 206,आगरा में 175,बरेली मे 160 और अलीगढ में 139 नये मरीज मिले।