Breaking News

देश में कोरोना मृत्यु दर 2.07 प्रतिशत

नयी दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 904 कोरोना संक्रमितों की मौत होने के बीच राष्ट्रीय औसत कोरोना मृत्यु दर घटकर 2.07 प्रतिशत हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पांच अगस्त को देशभर में 904 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी जिससे अब तक इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 40 हजार के पार 40,699 हो गयी है।

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 334 कोरोना संक्रमितों ने महाराष्ट्र में दम तोड़ा। इसके अलावा तमिलनाडु में 112, कर्नाटक में 100, आंध्र प्रदेश में 77, पश्चिम बंगाल में 61, उत्तर प्रदेश में 40, पंजाब में 29, गुजरात में 23, मध्य प्रदेश में 17, राजस्थान में 13, तेलंगाना में 13, दिल्ली में 11 और बिहार में आठ कोरोना संक्रमित जिंदगी की जंग हार गये।

पिछले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश, दादर नगर हवेली एवं दमन दीव, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय और सिक्किम में एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई। देश भर में मात्र मिजोरम ही ऐसा राज्य बचा है, जहां एक भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है।