Breaking News

पेट्टीमुदी भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 55 हुई

मुन्नार, केरल के मुन्नार के निकट पेट्टीमुदी में हुए भूस्खलन स्थल से बुधवार काे तीन और शवों के बरामद होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 55 हो गयी है।

बचाव कार्य में जुटे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम गैर सरकारी संगठनों और अन्य एजेंसियों की मदद से लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

देविकुलम की उप जिलाधिकारी एस प्रेमकृष्णन ने बताया कि नौ बच्चों समेत 18 लोग अब भी लापता हैं। चाय बागान के चार लेन पूरी तरह भूस्खलन के मलबे में दब गये हैं।
जिला प्रशासन ने भूस्खलन स्थल के एक परिवार समेत 65 परिवारों को एक शिविर में शरण दी है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि कुछ शव पास की नदी में बह गये हैं।
घटनास्थल पर बिजली और संचार सुविधाओं के नहीं होने के कारण पेटीमुडी में एचएएम रेडियो ऑपरेटरों द्वारा स्थापित मोबाइल टॉवर के जरिए तलाश अभियान की जानकारी जिला कलेक्ट्रेट को हस्तांतरित की जा रही है।
गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण चाय बागान के किनारे रहने वाले कई मजदूरों के घर बह गये थे जिसमें कई लोग मलबे में दब गये थे।