Breaking News

आखिरकार चीन ने माना गलवान में उसके सैनिक भी मारे गये थे

बीजिंग , चीन ने आखिरकार यह स्वीकार कर लिया है कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के नजदीक गलवान घाटी में 15 जून को भारतीय सेना के साथ हुए हिंसक संघर्ष में उसके जवान भी हताहत हुए थे।

गलवान में कितने चीनी सैनिक हताहत हुए थे इसकी आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं आई है लेकिन ग्लोबल टाइम्स ने पहली बार चीनी पक्ष के नुकसान की बात मानी है। वह इसके पहले अपने सैनिकों की मौत की रिपोर्ट को सिरे से खारिज करता रहा था।

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ के संपादक हू शिजिन ने यह माना है कि गलवान घाटी में हुए संघर्ष में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवान भी मारे गये थे। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट करके कहा,“हमारे सैनिक भी हताहत हुए थे।”

उल्लेखनीय है कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर हिंसक संघर्ष को लेकर गलवान घाटी में हालात तनावपूर्ण हैं। भारत-चीन के बीच तनाव को कम करने के लिए बुधवार को तीन घंटे तक वार्ता चली थी जो बेनतीजा रही।