Breaking News

गुजरात से कोरोना वायरस को लेकर आई अच्छी खबर

गांधीनगर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और नौ लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 3663 हो गया है तथा इसके 1180 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 162985 पर पहुंच गयी है।

पिछले 24 घंटे में 1180 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 145107 हो चुका है। सक्रिय मामलों में आज लगातार 13 वें दिन भी कमी दर्ज की गयी।

आज सर्वाधिक तीन मौतें सूरत में, दो अहमदाबाद और एक- एक गिर सोमनाथ, वडोदरा, बनासकांठा और भरूच में हुई।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 181 अहमदाबाद, 103 वडोदरा, 133 राजकोट, 78 जामनगर, 71 महेसाणा और 257 सूरत के हैं। सक्रिय मामले आज और घट कर 14215 हो गए हैं जिनमें से 75 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

अब तक कुल 55.32 लाख से अधिक लोगों की जांच की गयी है जबकि 5.38 लाख लोग क्वारंटीन में हैं।