Breaking News

बिहार में 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला तो होगा जन आंदोलन : तेजस्वी यादव

पटना, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि 19 लाख बेरोजगारों को एक माह के अंदर रोजगार नहीं दिया गया तो राज्य सरकार के खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया जाएगा ।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता श्री यादव ने सत्रहवीं बिहार विधानसभा के पहले सत्र की पहली बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि बिहार देश में बेरोजगारी की राजधानी बन गया है। जनता अब और इंतजार नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने अपने वादे के अनुरूप एक महीने के अंदर 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं कराती है तो वह उसके खिलाफ पूरे राज्य में सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन शुरू करेंगे ।

श्री यादव ने कहा कि नीतीश सरकार ने जनादेश का हाईजैक किया है । चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। वहीं, जनता दल युनाइटेड (जदयू) चोरी से सत्ता में आया और फिर भी बिहार में वह तीसरे नंबर की पार्टी बन गई।