Breaking News

आग लग जाए तो कैसे करें सामना? फायर मॉक ड्रिल कर लोगों को किया गया जागरूक

नई दिल्ली, देश में रोजाना कई लोगों की मौत आग लगने से होती है. इन मौतों को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता की भारी कमी देखी जाती है. आग बुझाने के संसाधनों के बारे में जागरूक होना बहुत जरूरी है.

इसी कड़ी में नोएडा एक्सटेंशन स्थित सेवियर ग्रीनआर्क सोसाइटी में आज फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.इस मॉक ड्रिल में सेवियर ग्रीनआर्क सोसाइटी के  निवासियों ने भाग लिया और आपातकाल में किस तरह खुद को और दूसरों को सुरखित रखा जाए इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में समझाया गया.

यह मॉक ड्रिल नोएडा पुलिस की मदद से की, जिसमें सोसाइटी के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

आपको बता दें कि, पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार शाम एक कमर्शियल बिल्‍ड‍िंग में आग लग गई थी. इस हादसे में 27 लोगों की जान चली गई, जबकि 19 लोग अभी भी लापता हैं.