Breaking News

मायावती ने आऱएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछा, ये ब़ड़ा सवाल ?

लखनऊ, बसपा प्रमुख मायावती ने आज प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शिरकत कर यूपी विधान सभा हेतु अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की।

सम्मेलन मे मायावती ने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुये आऱएसएस प्रमुख मोहन भागवत से बड़ा सवाल पूछा है। पुणे में ग्लोबल स्ट्रेटेजिक पॉलिसी फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत  ने कहा था कि हिंदुओं और मुसलमानों के पुरखे एक ही थे और हर भारतीय ‘हिंदू’ है।

सरसंघचालक मोहन भागवत के इस बयान पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुये मायावती ने कहा कि  आऱएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदू और मुसलमानों के पूर्वज एक हैं तो मैं आऱएसएस प्रमुख से पूछना चाहती हूं कि संघ और बीजेपी मुसलमानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों करती है?

बसपा अध्यक्ष ने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुये कहा कि बीजेपी ने किसानों का वोट लेते हुए वादा किया था कि आमदनी दो गुना बढ़ा दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ । हरियाणा मे बीजेपी सरकार ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया जिससे एक किसान की मृत्यु हो गई।मायावती ने कहा कि बीजेपी भी बसपा की नकल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही है। बसपा की तर्ज पर भाजपा भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन और महिला सम्मेलन आयोजित करने में जुट गई है।