Breaking News

देश में कोरोना के 10 लाख से अधिक सक्रिय मामले, 52 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार पहुंच गयी है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 52 लाख के पार हो गया है।

देश में इस समय कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 52,14,678 है, जबकि कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 10,17,754 है। भारत इस महामारी से प्रभावित होने के मामले में विश्व में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। अमेरिका में इस संक्रमण से अब तक 66 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

देश में 24 घंटे दौरान रिकॉर्ड 87,472 लोग स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 41,12,551 हो गयी है। यह संख्या देश में कोरोना के सक्रिय मामलों से 4.04 गुना यानी 30,94,797 अधिक है। देश में सक्रिय मामले 19.52 प्रतिशत और रोग मुक्त होने वालों की दर 78.86 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.62 फीसदी है। देश में गत 11 दिन से हर रोज 70 हजार से अधिक लोग इस जानलेवा विषाणु को मात देने में कामयाब हुए हैं।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार लगभग 30 संस्थान कोविड वैक्सीन विकसित कर रहे हैं, जिनका विभिन्न चरणों में परीक्षण चल रहा है। इनमें से तीन संस्थानों की वैक्सीन का परीक्षण अग्रिम चरणों में है।