Breaking News

देश में एक दिन में कोरोना संक्रमितों के 54 हजार से अधिक नये मामले ?

नयी दिल्ली, देश में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 54 हजार से अधिक नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या साढ़े 19 लाख को पार कर गयी।

पिछले लगभग 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 54,252 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार देर रात तक साढ़े 19 लाख के पार हो गयी तथा इस दौरान 919 और लोगों की मौत होने से मृतकाें का आंकड़ा 40 हजार से अधिक हो गया लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 67 फीसदी के पार पहुंच गयी है। अब तक 13.25 लाख से अधिक लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं।

राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक सुबह से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 54 हजार से अधिक नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19,60,865 हो गयी है। इस दौरान कोविड-19 से 919 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 40,739 पहुंच गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 44,069 लोगों के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण मुक्त लोगों की संख्या 13,25,729 पहुंच गयी है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर 67.59 फीसदी पहुंच गयी जो मंगलवार को 67.22 प्रतिशत रही थी।

देश भर में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 5,93,947 है जो मंगलवार को 5,82,908 थी। इस प्रकार 24 घंटों के दौरान कुल सक्रिय मामलों की संख्या में 10 हजार से अधिक का इजाफा हुआ है। सभी संक्रमित मरीजों का विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।

इससे पहले आज सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 52,050 लोगों के संक्रमित होने से संक्रमितों की संख्या 18,55,746 हो गयी थी।