Breaking News

बस्ती में सरयू नदी का प्रकोप बढ़ा , सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में

बस्ती , उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी का जलस्तर गुरूवार रात खतरे के बिंदु से नौ सेंटीमीटर ऊपर पहुंचने से 100 से अधिक गांव को बाढ़ और तेज कटान से खतरा पैदा हो गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि नदी खतरे के बिंदु 92.7 30 के बदले 92.820 मी पर बह रही है जो खतरे के निशान से नौ सेमी ऊपर है। नदी में 35873 क्यूसेक पानी बैराज से छोड़ा गया है।

इसके अलावा पहाड़ी तथा मैदानी क्षेत्रों में हुए वर्षा से नदी का जलस्तर और बढ़ने के आसार हैं।
उन्होने बताया कि नदी का जलस्तर दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है| नदी की पानी से शुभिका बाबू और टेड़वा गांव में पानी से घिर गए हैं। नदी का तेज दबाव कटोरिया चांदपुर बांध पर बना हुआ है। बांध को बचाने के लिए बनाया गया ठोकर पानी में डूब गया है। गौरव सैफाबाद तटबंध पर पारा और मटैना के पास तेज दबाव बढ़ गया है बिलासपुर गौरा खजांची पुर विष्णुदास बर्दिया लोहार गांव में खेती योग्य जमीन को नदी काट रही है|

नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले के 100 से अधिक गांवों को बाढ़ और तेज कटान से खतरा पैदा हो गया है| बाढ़ खंड कार्य के अधिकारी सीसीटीवी कैमरा लगाकर बांधों की निगरानी कर रहे हैं।