Breaking News

यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, मुख्यमंत्री योगी का बड़ा फैसला

लखनऊ, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया है कि कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। सरकारी-गैर सरकारी सभी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी। प्रदेश के कोचिंग सेंटर भी बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। योगी सरकार ने 30 अप्रैल तक 12वीं तक के सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग बंद कर दिए हैं, लेकिन पहले से तय परीक्षा हो सकेंगी। साथ ही स्टाफ को जरूरी काम के लिए ही बुलाया जाएगा।

इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पुलिस आयुक्त से कहा है कि धर्मस्थालों पर पांच से ज्यादा लोगों को एक साथ प्रवेश की अनुमति न दी जाए। बाजारों में व्यपारियों के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराया जाए। मास्क लगाने को लेकर सख्ती की जाए. संक्रमित मरीज के 25 और एक से अधिक संक्रमित के 50 मीटर के दायरे में कंटेनमेंट जो बनाए जाएं। कंटेनमेंट जोन में लोगों के आने-जाने पर रोक लगाई जाए.।प्रदेश में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों को 30 अप्रैल, 2021 तक बंद रखा जाए, पूर्व निर्धारित परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। इस अवधि में कोचिंग सेंटर्स भी बंद रहेंगे।