Breaking News

तेलंगाना में कोरोना के इतने नए मामले, सक्रिय मामलों में वृद्धि

हैदराबाद, तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 1421 नए मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 229,001 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में इस अवधि के दौरान छह और कोरोना मरीजों की मौत के बाद मरने वालों का आँकड़ा 1298 पर पहुंच गया। राज्य में मृत्य दर 0.56 प्रतिशत है जबकि देश में मृत्य दर 1.5 फीसदी है।

बुलेटिन में बताया कि राज्य में बुधवार और गुरुवार के बीच 1221 कोरोना मरोजों के पूरी तरह स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या 2,07,326 हो गई तथा राज्य में रिकवरी दर 90.53 प्रतिशत हैं।

राज्य में फिलहाल कोरोना के 20,377 सक्रिय मामले हैं तथा पिछले 24 घंटों के दौरान 38,484 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने की जांच की गई जिसमे से 877 लोगों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही हैं।

इसके अलावा राज्य में अबतक 40,17,353 लोगों कोरोना से संक्रमित होने की जाँच की जा चुकी हैं। राज्य के ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन इलाके में कोरोना के अधिकतम 249 मामले दर्ज किये गए जबकि मेडचल मल्काजीगिरी जिले ने 111 नए मामले दर्ज किए और शेष मामले अन्य जिलों में सामने आये।