Breaking News

यूपी के इस जिले में नवंबर के पहले हफ्ते से चलेंगी चीनी मिलें

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में चीनी मिलों का पेराई सत्र नवंबर माह के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगा। जिला गन्नाधिकारी के एम मनि त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि जिले में 10 गन्ना खरीद केंद्रों पर 24 घंटे की खरीद और तौलाई होगी और दो दर्जन छोटे क्रय केंद्र बंद किए जाएंगे।

उन्होने बताया कि सहकारी चीनी मिल सरसावा छह नवंबर को चलेगी और सहकारी चीनी मिली नानोता नौ नवंबर को चलेगी। देवबंद की त्रिवेणी शुगर मिल भी नवंबर के पहले हफ्ते में ही पेराई शुरू कर देगी। इस चीनी मिल की टरबाइन में आई दिक्कत को दूर किया जा रहा है। सभी चीनी मिलें पेराई के लिए तैयार हो गई हैं। दया शुगर मिल गागलहेड़ी 31 अक्टूबर से गन्ने की खरीद शुरू कर देगी।

बजाज चीनी मिल गांगनौली एक नवंबर से पेराई शुरू कर देगी और उत्तम चीनी मिल शेरमऊ आठ नवंबर से पेराई शुरू कर देगी।