Breaking News

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा, मृत्युदर भी बढ़कर हुई… ?

नयी दिल्ली ,  देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ा है?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,57,299 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 62 लाख 89 हजार 290 हो गया। इस अवधि में तीन लाख 57 हजार 630 मरीज स्वस्थ हुए हैं और देश में अब तक 2,30,70,365 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं और जिससे रिकवरी दर 87.76 फीसदी हो गई है। इस दौरान सक्रिय मामले 1,04,525 कम होकर 29 लाख 23 हजार 400 हो गये हैं।

इसी दौरान 4,194 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,95,525 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 11.12 फीसदी पर आ गयी है, वहीं मृत्युदर बढ़कर 1.12 फीसदी हो गयी है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमित होने वाले लोगों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 87.76 फीसदी हो गई।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2,57,299 नये मामले सामने आये जबकि स्वस्थ होने लोगों की संख्या 3,57,630 रही।

इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 14 लाख 58 हजार 895 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 19 करोड़ 33 लाख 72 हजार 819 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 16112 कम होकर 369673 हो गये हैं। इस दौरान राज्य में 44493 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5070801 हो गयी है जबकि 1263 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 86618 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 11501 घटकर 306719 रह गये तथा 41032 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1979919 हो गयी है जबकि 142 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6994 हो गयी है।