Breaking News

जालंधर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 772 हुई

जालंधर, पंजाब के जालंधर में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 22 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 772 हो गई।

सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर चावला और सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हरिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने अब तक 24162 संदिग्ध रोगियों का स्वाब परीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि 22115 व्यक्तियों के नमूने की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जबकि 1005 नमूनों की रिपोर्ट अभी आनी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिले में महामारी की रोकथाम करने के लिए कड़े प्रयास कर रहा है।

सिविल सर्जन और चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि अब तक लगभग 11469 लोगों को कोरोना पॉजिटिवों के संपर्क में आने पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने उन्हें होम क्वारंटिन किया गया है। उन्होंने कहा कि इनमें ये 10279 लोग 14 दिन के होम क्वारंटीन की अवधि पूरा कर चुके हैं। दोनों अधिकारियों ने कहा कि अभी भी 1190 लोगों की क्वारंटीन अवधि पूरी नहीं हुई है।

उन्होंने बातया कि सरकारी मैरीटोरियस स्कूल जालंधर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में 21 और कोरोना संक्रमितों के ठीक हाेने पर उन्हें आज छुट्टी दे दी गई।