Breaking News

रेल दुर्घटनाओं पर बड़ा खुलासा, कितने हुये हादसे, कितनों की हुई मौत ?

नयी दिल्ली, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि पिछले तीन वर्षों में 221 रेल हादसे हुए जिनमें 324 लोगों की मौत हो गई और 628 लोग घायल हुए।

मनसुखभाई धनजीभाई वसावा और भरत सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में गोयल ने पिछले तीन वर्षों के दौरान हुए रेल हादसों का आंकड़ा दिया।उनकी ओर से पेश आंकड़े के अनुसार 2016-17 में 104 रेल हादसे हुए जिनमें 238 लोगों की मौत हो गई और 369 लोग घायल हो गए।

दूसरी तरफ, 2017-18 में 73 रेल हादसे हुए जिनमें 57 लोगों की मौत हो गई और 197 लोग घायल हो गए।रेल मंत्री के मुताबिक 2018-19 (30 नवंबर तक) में देश भर में 44 रेल हादसे हुए जिनमें 29 लोगों की मौत हो गई और 62 लोग घायल हो गए।