Breaking News

यूपी: बलरामपुर में कोरोना से एक डाक्टर समेत इतनों की मृत्यु

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिला चिकित्सालय मे तैनात चिकित्सक समेत दो लोगो की कोरोना से मृत्यु हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालो की संख्या बढकर नौ हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रो ने शनिवार को यहाँ यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान चिकित्सक समेत दो लोगो की कोरोना के उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।जिसके चलते जिले मे कोरोना से मरने वालो की संख्या बढकर नौ हो गई है। संयुक्त जिला चिकित्सालय में तैनात सर्जन डाॅ ० आर०पी०मिश्रा का कोरोना के उपचार के दौरान आज मृत्यु गई है।

चिकित्सक डाॅ० मिश्रा का उपचार लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय मे चल रहा था। जहाँ उपचार के दौरान तबियत बिगडने से उनकी मृत्यु है गई। मृतक गोंडा जिले के रामापुर गाँव के रहने वाले थे।

उन्होने बताया कि शुक्रवार को श्रीदत्तगंज विकास खंड क्षेत्र के महदेइया अल्ला नगर गाँव एक कोरोना पॉजिटिव महिला का उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थीउन्होने बताया कि जिले मेमकोरोना से कुल नौ लोगों की मृत्यु हो चुकी है।