Breaking News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रम

नयी दिल्ली , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को 70 वर्ष के हो गए और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनके जन्मदिन के अवसर पर सोमवार (14 सितंबर) से तीन सप्ताह तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी उत्सव और कार्यक्रमों की घोषणा की है जो दो अक्टूबर तक चलेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा करीब तीन दशक पहले लिखे गए पत्रों के संग्रह को भी जारी किया जायेगा। ‘लेटर्स टू मदर’ (जगत जननी) को संबोधित पत्रों के इस संग्रह में उन्होंने अपने लक्ष्यों और चिंताओं के बारे में विस्तार से लिखा है।

तीन सप्ताह तक चलने वाले इस समारोह के मद्देनजर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा जिसमें भाजपा के प्लास्टिक विरोधी अभियान के तहत देश के ग्रामीण इलाकों में लोगों को कपड़े के बने हुए थैले दिए जायेंगे।

भाजपा की ओर से श्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्त दान शिविरों, निशुल्क नेत्र जांच शिविरों, चश्मा वितरण के अलावा प्लाज्मा दान शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा।