गोहत्या हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर के ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा…
December 4, 2018
लखनऊ, बुलंदशहर में कल अवैध बूचड़खानों को लेकर हुए बवाल के दौरान चली गोली से स्याना के पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंहसहित दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना में मृतक इंस्पेक्टर एसओ सुबोध कुमार सिंह की गाड़ी के ड्राइवर रामाश्रय का वीडियो सामने आया है. जिसमें उसने पूरी घटना बताई.
ड्राइवर ने कहा कि घायल हो जाने के बाद दरोगा सुबोध कुमार को मैं एक स्थानीय युवक विरेंद्र की मदद से अस्पताल ले जाने के लिए खेत से लाकर जीप में लाद रहे थे. अचानक से भीड़ आ गई और कहने लगी ‘मारो-मारो’, जिसके बाद हम वहां से भाग गये. इस दौरान गोली भी चल रही थी.
बुलंदशहर में हुई घटना में पांच पुलिसकर्मी और करीब आधा दर्जन आम लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं. भीड़ की हिंसा में कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया है तथा तीन कारों को आग लगा दी गई. बुलंदशहर मामले में सयाना पुलिस ने कुल 88 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसमें 28 नामजद जबकि साठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. इन सभी पर हत्या और बलवे का आरोप है.