Breaking News

Advertise with us

‘‘न्यूज 85 डाट इन’’ भारत का तेजी से उभरता हिंदी वेब चैनल है। जिसकी पहुॅच मीडिया डार्क क्षेत्रों के साथ साथ खास तौर पर उन वर्गो तक है जहॉ मेन स्ट्रीम मीडिया नही पहुॅचता है। अतः ‘‘न्यूज 85 डाट इन’’ पर विज्ञापन देने का सबसे पहला फायदा यह हैं कि आपके प्रोडक्ट/ सेवा /संस्थान /ब्राण्ड का प्रचार या संदेष उन वर्गो तक पहुॅच रहा है जहॉ किसी अन्य मीडिया की पहुंच नही है।

                   नियम व शर्तें

1.विज्ञापन सामग्री उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी विज्ञापन दाता की होगी.

2.सभी भुगतान विज्ञापन प्रकाशन के पहले करने होंगे। विज्ञापन प्रकाषन से पूर्व पूर्ण भुगतान न होने की दषा में विज्ञापन प्रकाशित  नही किया जायेगा।

3.सभी भुगतान मात्र चेक या ड्राफट के द्वारा ही मान्य होगें। चेक या ड्राफट ‘‘NEWS 85’’ के नाम से ही बनाया जाये जो लखनऊ में देय हो।

4.विज्ञापन प्रकाशन  हेतु विज्ञापन दाता को विज्ञापन शुल्क  चेक या ड्राफट में रिलीज आर्डर व विज्ञापन सामग्री के साथ देना होगा।

सहयोग- ‘‘न्यूज 85 डाट इन’’ हिन्दी वेब चैनल ‘‘न्यूज 85 ग्रुप’’ की एक छोटी सी शुरुवात  है। इस शुरुवात को मुकाम तक पहुॅचाने के लिये हमें आपसे आर्थिक सहयोग की अपेक्षा है। यह सहयोग आप विज्ञापन देकर या डोनेसन  के माध्यम से कर सकतें हैं। आपका छोटा सा भी सहयोग हमारे लिये महत्वपूर्ण है। आपका आर्थिक सहयोग निश्चय ही हमारे कार्यो को गति प्रदान करेगा। आप अपनी धनराशि सीधे हमारे बैंक खाते में जमा कर सकते हैं, जिसका विवरण इस प्रकार है-

एकाउॅट का नाम-  NEWS 85

एकाउॅट नम्बर- 35233539118

बैकं का नाम – स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया

शाखा- सी एस आई टावर, विपिन खण्ड,

गोमती नगर, लखनऊ, यू0पी0-226010.

आईएफएससी – SBIN0012980

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com