Breaking News

भारत ने पाक को चेताया, ‘जाधव को फांसी दी गई तो होंगे गंभीर परिणाम’

नई दिल्ली,  भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि पड़ोसी मुल्क में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को सुनाई गई मौत की सजा पर अमल होता है तो इसके गंभीर परिणाम सामने आएंगे और द्विपक्षीय संबंध प्रभावित होंगे।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में कहा, मैं पाकिस्तान सरकार को चेताते हुए कहना चाहती हूं कि यदि मौत की सजा पर अमल हुआ तो इससे द्विपक्षीय संबंध खराब होंगे। भारत सरकार जाधव को बचाने का हरसंभव प्रयास करेगी। सुषमा ने कहा, कुलभूषण जाधव द्वारा कुछ भी गलत करने के कोई सबूत नहीं हैं।

यह सुनियोजित हत्या जैसा है। उन्होंने कहा कि सरकार पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायलाय में अपील करेगी और देश के बेटे को बचाने के लिए राष्ट्रपति के समक्ष याचिका देगी। सदन में विपक्ष और सत्तापक्ष, दोनों के सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया और जाधव के प्रति एकजुटता दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *