पौधरोपण से पहले योगी करेंगे रामलला के दर्शन

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में पौधरोपण महाभियान का आगाज करने से पहले अयोध्या में श्रीरामन्मभूमि पर विराजमान रामलला के दर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी सुबह साढ़े नौ बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर उतरेंगे जहां से वह हनुमानगढ़ जायेंगे और दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वह रामलला के दर्शन करेंगे। दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री दशरथ पथ पर स्थित रामपुर हलवारा गांव जायेंगे और त्रिवेणी वन फॉरेस्ट सिटी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर पौध रोपण करेंगे।

मुख्यमंत्री इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री करीब दो घंटे रामनगरी में बितायेंगे। योगी के कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button