यूपी में स्कूलों को विलय से बचाने के लिए उच्चतम न्यायालय जायेंगे: संजय सिंह

जौनपुर, आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों को विलय से बचाने के लिये उनकी पार्टी उच्चतम न्यायालय की शरण ले सकती है।

संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार 27 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है और कई जिलों में ये आदेश हो चुका है कि स्कूल बंद कर दिए जाएं।

जौनपुर के प्राथमिक विद्यालय, मीरगंज खास से स्कूल बचाओ अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल बचाओ अभियान के नाम से पूरे उत्तर प्रदेश में जिन जिन गांवों में स्कूल बंद हुए हैं वहां आम आदमी पार्टी जाएगी, उन बच्चों से बात करेगी, उनके अभिभावकों से बात करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेगी।

इस दौरान संजय सिंह ने योगी सरकार द्वारा बंद किए गए जौनपुर के विधानसभा क्षेत्र सिकरारा के प्राथमिक विद्यालय मीरगंज खास में पहुंचकर बच्चों और उनके अभिभावकों से बात की और उनकी समस्याएं जानी। संजय सिंह ने कहा कि आरटीई का एक्ट कहता है कि 6 से 14 साल के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा मिलनी चाहिए, साथ ही एक किलोमीटर के दायरे में ही सरकारी स्कूल होना चाहिए, जो स्कूल बंद किए गए और जिस स्कूल में विलय किया गया, उसकी दूरी तीन से चार किलोमीटर है।

Related Articles

Back to top button