विवाहिता ने फांसी लगायी,दहेज उत्पीड़न का आरोप

श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश में श्रावस्ती जिले के सिरसिया क्षेत्र में बुधवार को एक विवाहिता का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया।

मृतका की पहचान सुनैना (19) के रूप में हुई है, जिसका विवाह एक साल पहले पंडित पुरवा के गैण्डीह निवासी बाबूराम के 28 वर्षीय पुत्र रंजीत से हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही सिरसिया पुलिस और फॉरेंसिक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका की मां ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि सुनैना की ससुराल वाले उससे लगातार दहेज की अतिरिक्त मांग कर रहे थे और मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करते थे। मृतका के पिता, केशवराम, ने बताया कि जब वे खेत में काम कर रहे थे, तभी उन्हें ससुराल से फोन आया और उनकी बेटी की मौत की सूचना दी गई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उन्हें यह नहीं बताया कि उनकी बेटी की मौत कैसे हुई, केवल इतना बताया कि उसने फांसी लगा ली है।

केशवराम ने बताया कि उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार शादी में दहेज दिया था, लेकिन इसके बावजूद उनकी बेटी के साथ ससुराल में मारपीट की जाती थी और उससे लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही थी। मायके पक्ष ने इस मामले में गहन जांच की मांग की है।

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सिरसिया पुलिस ने बताया कि वे सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Related Articles

Back to top button