लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में सभी 13 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. निर्वाचित सदस्यों में बीजेपी के 10, अपना दल के एक, सपा और बसपा के एक-एक उम्मीदवार शामिल हैं. आज नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी, लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया.
13 सीटों के लिए केवल 13 उम्मीदवार ही मैदान में थे, इसलिए सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए. बीजेपी की तरफ से विद्या सागर सोनकर, अशोक कटारिया, विजय बहादुर पाठक, अशोक धवन, बुक्कल नवाब, सरोजिनी अग्रवाल, यशवंत सिंह, जयविर सिंह, डॉ महेंद्र सिंह और मोहसिन रजा उच्च सदन पहुंचे हैं. अपना दल से पार्टी के प्रमुख आशीष सिंह, सपा से नरेश उत्तम और बसपा से भीमराव आंबेडकर उच्च सदन पहुंचे.
नए सदस्यों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ मैं आशा करता हूं कि सभी सदस्य संविधान का निर्वहन करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करेंगे. पीएम मोदी के विजन से प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे.सभी उम्मीदवारों निर्वाचन का सर्टिफिकेट दिया गया.