Breaking News

उत्तर प्रदेश के इस जिले मे कोरोना वायरस के 14 नये मामले मिलें

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के एक जिले मे कोरोना वायरस के 14 नये मामले मिलें हैं।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार को कोरोना वायरस के 14 नये मामले मिलने के साथ कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद 65 हो

चुकी है।

कोटा शहर में फंसे उत्तर प्रदेश के हजारों छात्र घरों के लिये रवाना

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा बीएस सौढी ने बताया कि नेशनल इन्सटीटयूट आफ वायरलोजी नोएडा में भेजे गये 183 सैम्पल की आज मिली

रिपोर्ट में 14 कोरोना पॉजिटिव पाये गये है जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 65 हो गयी है।

इनमे से 13 लोग देवबन्द मे एक गंगोह मे पहले से ही क्वारंटीन में है।

आईपीएल इतिहास के ऑलटाइम महानतम कप्तान चुने गये ये क्रिकेटर