Breaking News

बालीवुड सिंगर कनिका के सम्पर्क में आये 53 की हुयी जांच, 11 की रिपोर्ट नेगेटिव

लखनऊ ,  बालीवुड गायिका कनिका कपूर के मामा समेत कानपुर में कोरोना संक्रमण के 53 संदिग्धों में से 11 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है। बाकी की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

जेल में कैदियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प व आगजनी, एक कैदी की मौत

जिलाधिकारी कानपुर ब्रह्मदेव राम तिवारी ने  बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित पायी गयी बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की हाउस वार्मिंग पार्टी में शामिल हुए 53 लोगों की जांच की गयी है। उनमें से 11 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। इसमें कनिका के मामा विपुल टंडन भी शामिल हैं।
कनिका ने 13 मार्च को कानपुर के पॉश इलाके विष्णपुरी के कल्पना टॉवर में पार्टी आयोजित की थी। वह पार्टी उनके मामा विपुल के घर पर आयोजित हुई थी, जहां कनिका करीब तीन घंटे रुकी थी। जिला प्रशासन को बताया गया था कि शहर के 68 लोग इस पार्टी में शामिल हुए थे, जिनमें से 53 लोग कनिका के प्रत्यक्ष सम्पर्क में आये थे।

कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन लाख के पार, इन देशों ने उठाये कठोर कदम

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक शुक्ला ने बताया कि यह सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार रात 32 लोगों के और शनिवार को 21 लोगों के नमूने जांच के लिये भेजे थे। शुक्ला के मुताबिक किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के अधिकारियों ने बताया है कि उनमें से 11 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उनमें कनिका के मामा विपुल टंडन भी शामिल हैं। बाकी 42 लोगों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

कोरोना वायरस के मद्देनजर, बिजली कंपनियों को दिये गये ये खास निर्देश