नई दिल्ली, राम और सीता पर टिप्पणी करने वाले अभिनेता को शहर निकाला दे दिया गया है। हिंदू देवी-देवताओं को लेकर ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने वाले तमिल अभिनेता काथी महेश के हैदराबाद में घुसने पर 6 माह की रोक लगा दी गई है। कुछ हिंदू संगठनों ने महेश पर भगवान राम और सीता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत दर्ज कराई थी। काथी ने यह टिप्पणी एक स्थानीय चैनल पर चर्चा के दौरान की थी।
डीजीपी एम महेंद्र रेड्डी ने कहा, ‘तेलंगाना असामाजिक और खतरनाक गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत काथी महेश के 6 माह तक हैदराबाद में रहने पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कई मौकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिससे एक बड़े वर्ग के लोगों की भावनाएं आहत हुईं। महेश को हैदराबाद से ले जाकर उनके पैतृक स्थान आंध्रप्रदेश के चित्तूर छोड़ दिया गया है।
एक टीवी न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान महेश ने कहा था कि मेरे लिए रामायण महज एक किताब है। राम एक किरदार हैं। वह महान हो सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि वह बेवकूफ थे। काश सीता रावण के साथ रहतीं तो उन्हें न्याय मिलता। काथी महेश एक फिल्म समीक्षक भी हैं। महेश का कहना है कि मुझे बोलने की आजादी है। मुझे हक है कि मैं अपनी सोच सबके आगे रख सकूं।
महेश के इसी बयान से विवाद की शुरुआत हुई। इसके बाद महेश पर कुछ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हमला करने की कोशिश भी की थी।इस मामले में उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, दुश्मनी और नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई। यह शिकायत हिंदू जनशक्ति ने दर्ज कराई थी। इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने महेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर महेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था।