विलुप्त हो रहे एक दर्जन गिद्धों की, ट्रेन से कटकर हुई मौत

लखनऊ ,  उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मानिकपुर-मारकुंडी वन क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर विलुप्त हो रहे 12 गिद्धों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है।

योगी सरकार के लिये चिंता का सबब बने मंत्रीजी की आयी रिपोर्ट, यूपी मे संख्या बढ़ी

रानीपुर वन्यजीव बिहार क्षेत्र के रेंजर त्रिवेणी प्रसाद ने बताया कि “शुक्रवार को विलुप्त हो रहे गिद्धों का एक झुंड मानिकपुर-मारकुंडी वन क्षेत्र की सतना रेल लाइन में बैठा था, तभी तेज गति से आई ट्रेन से कटकर 12 गिद्धों की मौके पर ही मौत हो गयी है।”

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की कड़ी तोड़ने के लिये उत्तर प्रदेश ने कमर कसी

उन्होंने बताया कि “सभी गिद्धों के शव सेंचुरी कार्यालय में रखे गए हैं, जिनका आज (शनिवार को) पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।”

रेंजर ने बताया कि “वन विभाग द्वारा गिद्धों का संरक्षण किया जा रहा है, रेल लाइनों के आस-पास निगरानी के लिए वनकर्मी तैनात किए गए हैं।”

प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के समर्थन मे बुंदेली समाज, एक दिन बदलेगा अनशन का स्थान

Related Articles

Back to top button