कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का कहर भारत समेत दुनियाभर में जारी है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने घरों से बाहर न निकलें। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लोगों की रोजी-रोटी पर भी असर पड़ा है। सरकारें इस पर काम कर रही हैं और धीरे-धीरे सिलेब्रिटीज भी मदद को आगे आ रहे हैं। इस लिस्ट में नया नाम रजनीकांत का जुड़ गया है।
रजनीकांत ने फिल्म इम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया यूनियन वर्कर्स को 50 लाख रुपये का डोनेशन दिया है। कोरोना वायरस के कारण वर्कर्स काम पर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में रजनीकांत की यह आर्थिक मदद काफी मायने रखती है। फिल्म इम्प्लाइज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया तमिलनाडु में तमिल फिल्म उद्योग के तकनीशियनों से मिलकर बना है। इस यूनियन में लगभग 25,000 सदस्य हैं।