अखिलेश यादव ने शेयर किया ये शेर, बीजेपी पर कसा तंज, राहुल गांधी को दी सलाह
July 22, 2018
लखनऊ, लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगने को लेकर, स्वयं प्रधानमंत्री और बीजेपी द्वारा राहुल गांधी पर तीखे प्रहार करना सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पसंद नही आया।
अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण और गले लगने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि कुछ दलों के अलावा पूरे देश को मोदी पर विश्वास है। हमने जब जब उनसे उनके अविश्वास का कारण पूछा तो बजाए कि कारण बताने के वह मेरे गले पड़ गए।
अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राहुल गांधी का अपमान करने पर, अपने मित्र को ट्वीट के माधयम से बशीर बद्र के एक शेर को शेयर कर सलाह दे डाली। हालांकि उन्होंने न तो किसी का नाम लिया न कोई व्यक्तिगत टिप्पणी की, लेकिन टाईमिंग और स्थिति को देखते हुए अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने बिना कुछ कहे, बीजेपी पर तंज और राहुल गांधी को बड़ी सलाह दी है।