अखिलेश यादव ने सांसद,विधायक को किया सम्मानित,जानिए क्यों….
June 6, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज इन सांसद,विधायक को सम्मानित किया. उन्होनें साथ ही बीजेपी पर भी जमकर हमला किया।
अखिलेश यादव ने आज एसपी-आरएलडी गठबंधन से कैराना लोकसभा सीट से जीती उम्मीदवार तब्बसुम हसन और नूरपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी से जीते विधायक नईमुल हसन को समाजवादी पार्टी कार्यालय में सम्मानित किया। अखिलेश यादव ने कहा है कि कैराना और नूरपुर उपचुनाव बहुत ही अहम था। इसमें जनता, किसान और गरीबों के फैसले ने समाजिकता, एकता और भाईचारे का संदेश दिया है।किसान जो मौजूदा सरकार में सबसे ज्यादा परेशान है, उसने संगठित होकर भाजपा को जवाब दिया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि इस उपचुनाव में जनता ने 2019 के लिए बड़ा संदेश दिया है. ये जीत है जनता के विश्वास की। अब सत्ता में बैठे लोगों को सोचना होगा कि किसान और गरीब का जीवन कितना बेहतर हुआ है।
इस मौके पर अखिलेश यादव ने वन कंट्री वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए कहा कि 2019 में ही यूपी का चुनाव भी करवा लो। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये सरकार उद्घाटन का उद्घाटन करती है।