भारत रत्न, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, महान वक्ता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद हर जगह शोक व्याप्त है। विपक्षी पार्टियां भी उनकी यादों में डूबी हुई हैं। पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम प्रणाम करने सभी पहुंचे थे। अखिलेश यादव ने भी एक याद साझा की है।
अखिलेश यादव ने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक बेहद खाद तस्वीर ट्विटर हैंडल पर साझा की है। इस तस्वीर में उनके विवाह के मौके पर अटलजी उन्हें तोहफा दे रहें हैं। अटलजी को पीछे से पकड़े हुए हैं अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव। वहीं अखिलेश के साथ हैं उनकी पत्नी डिंपल यादव।
ये एक बेहद खूबसूरत तस्वीर है। जहां अटलजी मुस्कुरा रहे हैं। अखिलेश यादव ने फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘स्व. अटल जी ने राजनीति को दलगत राजनीति से ऊपर उठाया, सदैव अपने दल के सिद्धांतों व अपने दर्शन पर अडिग रहना सिखाया, जब भी राजनीति भटकी उसको सही मार्ग दिखाया, विदेशों से मित्रता का पाठ पढ़ाया। अटल जी का जाना भारतीय राजनीति एवं साहित्यिक जगत के मुखरित स्वर का मौन हो जाना है. मौन नमन!’
स्व. अटल जी ने राजनीति को दलगत राजनीति से ऊपर उठाया, सदैव अपने दल के सिद्धांतों व अपने दर्शन पर अडिग रहना सिखाया, जब भी राजनीति भटकी उसको सही मार्ग दिखाया, विदेशों से मित्रता का पाठ पढ़ाया. अटल जी का जाना भारतीय राजनीति एवं साहित्यिक जगत के मुखरित स्वर का मौन हो जाना है. मौन नमन! pic.twitter.com/1w4EOgr9qG