लखनऊ, सामजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज पहली बार शिवपाल सिंह यादव और अमर सिंह प्रकरण पर खुलकर बोले है.
अखिलेश यादव ने आज न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में शिवपाल यादव के अलग होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे परिवारवाद का आरोप भी खत्म हो जाएगा. इससे बड़ा लोकतंत्र का और उदाहरण क्या होगा कि जो अलग राह चुनना चाहता है वो ले सकता है.
अमर सिंह पर अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होनें हमें नवाजवादी पार्टी इसलिए कहा है क्योंकि समाजवादी पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ नवाजा है. हम तो आज भी उनका सम्मान करते हैं और उन्हें अंकल ही कहते हैं.