अखिलेश यादव के पसंदीदा राजनैतिक रणनीतिकार स्टीव जार्डिंग एकबार फिर देंगे अपनी सेवायें ?
September 3, 2018
नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पसंदीदा राजनैतिक रणनीतिकार स्टीव जार्डिंग एकबार फिर भारत मे लोकसभा चुनाव मे अपनी विशेषज्ञ सेवायें देंगे। सूत्रों के अनुसार, स्टीव जार्डिंग जल्द ही भारत आकर अपना काम शुरू करेंगे.
2017 के विधानसभा चुनावों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रणनीतिकार स्टीव जार्डिंग की सेवाएं ली थीं. स्टीव जार्डिंग उस वक्त अखिलेश यादव से काफी प्रभावित हुए थे. स्टीव जार्डिंग ने अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार की रणनीति बनाते वक्त ग्रामीण इलाकों पर काफी फोकस किया था. उन्होने 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान राज्य की बड़ी जनसंख्या तक पहुंचने का लक्ष्य रखा था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को समाजवादी पार्टी के साथ जोड़ा जा सके.
इसके लिए जार्डिंग ने अपने स्पेशलाइज्ड फील्ड मैसेज और मीडिया ट्रेनिंग पर खासा ध्यान दिया था, ताकि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी की इमेज को बूस्ट किया जा सके. इस दौरान स्टीव जार्डिंग लगातार अखिलेश यादव के संपर्क में रहे और समय समय पर उन्हें सलाह देते रहे. स्टीव जार्डिंग और अखिलेश यादव का यह गठजोड़ विवादों में भी रहा। यूपी विधानसभा चुनाव के ठीक पहले जब यादव परिवार में फूट पड़ी तो स्टीव जार्डिंग का एक ईमेल सामने आया था, जिसमें इस झगड़े को सुनियोजित बताया गया था. हालांकि बाद में स्टीव जार्डिंग ने इस मेल को फर्जी करार दिया था.
इससे पहले, स्टीव अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के दौरान हिलेरी क्लिंटन का भी चुनाव प्रचार मैनेज कर चुके हैं. जिसके किए हुए कामों को देखकर ही अखिलेश यादव ने स्टीव को अपनी पार्टी के लिए रणनीति तैयार करने का मौका दिया था. अबकी बार स्टीव को कांग्रेस की तरफ से ये मौका मिलने जा रहा है. कांग्रेस चुनाव रणनीतिकार स्टीव जार्डिंग को राहुल गांधी और कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान संभालने के लिए जल्द भारत बुलाने वाली है.
राहुल गांधी ने अपने यूरोपियन देशों की यात्रा के दौरान स्टीव से मुलाकात की थी और सूत्रों के मुताबिक अब कांग्रेस और स्टीव के बीच जल्द ही लोकसभा चुनावों के प्रचार अभियान को लेकर एग्रीमेंट साइन होने वाला है. स्टीव जार्डिंग का राजनैतिक रणनीति बनाने का लगभग चार दशक का अनुभव है। उन्होने ज्यादातर अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव के लिये कार्य किया हैं.स्टीव जार्डिंग हावर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर भी हैं.