लखनऊ, पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे फ्लाई ओवर की दो बीम गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना पर समाजावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी दुख जताया है और प्रदेश सरकार को एक नसीहत भी दी.
बसपा ने कर्नाटक में दिखाई अपनी धमक, JDS को किंगमेकर से बनाया किंग
शिवपाल यादव ने सपा महासचिव बनाए जाने की खबरों का किया बड़ा खुलासा….
मोदी सरकार में बड़ा फेरबदल, स्मृति ईरानी से छीना गया सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय…..
अखिलेश यादव ने वाराणसी में मौजूद अपने कार्यकर्ताओं से घटनास्थल पर घायलों की मदद करने की अपील की है .उन्होनें कहा कि मैं सरकार से ये अपेक्षा करता हूँ कि वो केवल मुआवज़ा देकर अपनी ज़िम्मेदारी से नहीं भागेगी .
कैराना उपचुनाव से पहले मुलायम सिंह ने दिया बयान, इस सपा नेता की जमकर की तारीफ …
अखिलेश यादव को मिले इस बड़े सम्मान पर झूम उठे समाजवादी……
अखिलेश यादव के बेटे अर्जुन ने किया एेसा काम जानकर हैरान रह जाएंगे आप
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि वाराणसी में पुल के हादसे में लोगों को बचाने के लिए वे बचाव दल के साथ पूरा सहयोग करें। अखिलेश ने इस मामले में सरकार काे भी आढ़े हाथों लिया है। कहा ‘सरकार से ये अपेक्षा करता हूँ कि वो केवल मुआवज़ा देकर अपनी ज़िम्मेदारी से नहीं भागेगी बल्कि पूरी ईमानदारी से जाँच करवायेगी’।
वाराणसी में पुल के हादसे में लोगों को बचाने के लिए मैं वहाँ के अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि वे बचाव दल के साथ पूरा सहयोग करें और सरकार से ये अपेक्षा करता हूँ कि वो केवल मुआवज़ा देकर अपनी ज़िम्मेदारी से नहीं भागेगी बल्कि पूरी ईमानदारी से जाँच करवायेगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 15, 2018
बीजेपी अध्यक्ष की चेतावनी पर मंत्री का जवाब- यह गलती मैं बार-बार करूंगा
मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने लिया बड़ा फैसला….
अखिलेश यादव ने एेसे की अपने बच्चों की मदद, फिर दिया डिम्पल को ये अनोखा तोहफा….
साथ ही अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘ये है देश की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले संसदीय क्षेत्र में विकास की सच्चाई. ये हाल तब है जबकि प्रदेशीय मंत्री यहां लगातार तथाकथित निरीक्षण करने आते रहे हैं’.
ये है देश की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले संसदीय क्षेत्र में विकास की सच्चाई. ये हाल तब है जबकि प्रदेशीय मंत्री यहां लगातार तथाकथित निरीक्षण करने आते रहे हैं. ये हादसा एक ऐक्सिडेंट है या भ्रष्टाचार का परिणाम, आज प्रदेश की सरकार को ये जवाब वाराणसी की जनता को देना ही होगा.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 15, 2018