दिहाड़ी मजदूरों के हर परिवारों को अमिताभ बच्चन ने ऐसे की आर्थिक मदद
April 17, 2020
मुंबई, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की मदद की है।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्रिटीज अपने-अपने तरीके से इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों की मदद के लिए जुटे हुए हैं।
अमिताभ बच्चन आर्थिक योगदान के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए कोरोना से जंग के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने का काम भी कर
रहे हैं। अमिताभ ने अब तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की मदद की है।
अमिताभ ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 12 हजार रुपये के कूपन जुटाए हैं।
इसके बारे में जानकारी देते हुए साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने ट्वीट किया, “अमित जी ने 12000 कोरोना रिलीफ कूपन का इंतजाम किया है,
जिसमें से तेलुगु की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों के हर परिवार को 1500 रुपये दिए जाएंगे।
इस अभूतपूर्व मुहिम के लिए ‘बिगबी ’ को बहुत-बहुत धन्यवाद। ये कूपन बिग बाजार के स्टोर में रिडीम किए जा सकते हैं।”
Amitabh Bachchan gave such financial help to every families of daily wage laborers 2020-04-17