मुंबई , बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह जिम में पसीना बहा रहे हैं।
कोरोना वायरस की वजह से देश के कई शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है जिसमें मुंबई भी शामिल है।
आम लोग हों या सेलेब्स सभी घर में क्वारंटाइन यानी बंद हैं। सेलेब्स ने घर को वर्कआउट का अड्डा बना लिया है।
क्वारंटाइन के दौरान सेलेब्स अपनी तरह-तरह की फोटो और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
ज्यादातर सेलेब्स ने अपने वर्कआउट करते हुए वीडियो और फोटो शेयर किए हैं।
इस लिस्ट में अब महानायक अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल हो गया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह जिम में नजर आ रहे हैं।
इस फोटो में अमिताभ का केवल चेहरा नजर आ रहा है और वो कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं।
फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, “कीप द जिम गोइंग ,बिल्ड रेसिंसटेंस फाइट फाइट फाइट।’
Back to top button