डेहरी आन सोन , लॉकडाउन में पैदल अपने घर के लिये निकले एक और मजदूर की मौत हो गई है।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से पैदल चलकर वैशाली लौट रहे एक मजदूर की बिहार में
रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में जवाहर सेतु के निकट मौत हो गयी ।
डेहरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ने आज यहां बताया कि बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र निवासी विलास
महतो (45) प्रयागराज में एक सड़क निर्माण कंपनी में काम करता था।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये लॉकडाउन के बाद कम्पनी के संवेदक ने विलास महतो को काम से हटा दिया था।
विलास तीन दिनों में कभी ट्रक से तो कभी पैदल चलकर कल शाम डेहरी पहुंचा था।
इसके बाद उसके पेट मे तेज दर्द होने लगा, जिससे उसकी मौत हो गयी।
मृतक के जीजा मिसरी महतो ने बताया कि विलास महतो को अपेंडिक्स था।
श्री कुमार ने बताया कि सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को उसके गांव आज भेज दिया गया है ।
Back to top button