एक और अमेरिकी सांसद कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये

वाशिंगटन , अमेरिकी सांसद माइक केली कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं और इसके साथ वह अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के पांचवें ऐसे सदस्य हो गये हैं, जो इससे संक्रमित हुए हैं।

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये, रेलवे ने शुरू किये ये हेल्पलाइन नंबर

इस बात की जानकारी श्री केली के दफ्तर ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। श्री केली ने कहा, “इस सप्ताह के शुरू में जब मैंने हल्के फ्लू जैसे लक्षणों का अनुभव करना शुरू किया, तो मैंने अपने प्राथमिक देखभाल करने वाले चिकित्सक से परामर्श किया। मेरे डॉक्टर ने मुझे कोविड-19 की जांच कराने के लिए कहा … मेरी जांच रिपोर्ट आज सकारात्मक आयी है।”

आईएएस अफसर परिवार सहित रखा गया ‘होम क्वारंटाइन’

उन्होंने कहा कि उनमें संक्रमण हल्के हैं और वह पूरी तरह से ठीक होने तक घर से ही काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस संक्रमण के कारण शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा में मतदान करने और दो ट्रिलियन के राहत पैकेज को मंजूरी देने के दौरान उपस्थित नहीं हो सके।

उल्लेखनीय है कि प्रतिनिधि सभा के तीन सदस्य मारियो डियाज बलर्ट, बेन एमसी एडम्स और जोए कन्निघम तथा सीनेटर रैड पॉल पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जा चुके हैं।

राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा ‘नीट” को लेकर सरकार ने लिया बड़ा निर्णय

Related Articles

Back to top button