Breaking News

सेना ने शहीद सैनिक को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

श्रीनगर, सेना ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के पास पर्वत से फिसल कर गिरने के कारण शहीद हुए जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सेना के अधिकारी ने बताया कि सैनिक और एक कुली शनिवार को उरी सेक्टर के बोनिया में नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकी पर हिमाच्छादित पर्वत से फिसलकर गिर गये थे। उन्होंने कहा,“ कड़ी मशक्कत के बाद 35 वर्षीय जवान एन. के. उत्तम कुमार सिंह के शव को बरामद किया गया।”

उन्होंने कहा कि उरी सेक्टर में अपनी ड्यूटी का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद को सोमवार से सेना की बादामी बाग छावनी में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कहा, “15वीं कोर (चिनार कोर) के जनरल अफसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल बी. एस. राजू तथा सभी रैंक के अधिकारियों ने राष्ट्र की ओर से जाबांज जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि भी इस मौके पर मौजूद थे।”

उन्होंने बताया कि शहीद जवान का अंतिम संस्कार उसके पैतृक आवास पर किया जाएगा और इस मौकेे पर उन्हें पूरा सैन्य सम्मान दिया जाएगा।