अटल इकाना स्टेडियम में हुआ जोरदार धमाका, बाल-बाल बचे ये बड़े खिलाड़ी

लखनऊ, अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जोरदार धमाका होने के बावजूद एक बड़ा हादसा होने से टल गया.इस दौरान दो बड़े खिलाड़ी बाल-बाल बचे गये.

पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच की मेजबानी कर रहे अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में  भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले से ठीक पहले कमेंट्री बॉक्स के दरवाजे का शीशा अचानक टूट गया. इस दौरान क्रिकेट से कमेंटेटर बने सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर उसकी चपेट में आने से बाल बाल बच गये.

मीडिया सेंटर के बगल में बनी कमेंट्री बॉक्स से शाम छह बज कर पचपन मिनट पर जोरदार धमाके की आवाज सुनकर मीडियाकर्मी वहां पहुंचे तो देखा कि दरवाजे का शीशा टूटा पड़ा था और मांजरेकर दूर खड़े थे.मांजरेकर ने बताया कि वह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आयी है. मांजरेकर ने कहा, ‘‘कांच का एक दरवाजा ताश की पत्तों की तरह बिखर गया लेकिन किसी को चोट नहीं आयी. सभी सुरक्षित है.’’

Related Articles

Back to top button