जुमे की नमाज सामूहिक रूप से अदा करने पर लगा प्रतिबंध
March 27, 2020
इस्लामाबाद, जुमे की नमाज सामूहिक रूप से अदा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को जुमे की नमाज सामूहिक रूप से अदा करने को ‘प्रतिबंधित’ कर
दिया गया है।
पाकिस्तान में धार्मिक मामलों के मंत्री नूर उल हक कादरी ने इसकी जानकारी दी।
श्री कादरी ने बताया कि मस्जिद प्रशासन, कर्मचारी और सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को ही मस्जिद के भीतर नमाज की अनुमति होगी।
उन्होंने बताया कि मस्जिदें बंद नहीं होगी और नमाज और जिकर अंदर होता रहेगा।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1120 तक पहुंच चुकी है और आठ लोगों की इससे मौत हुई है।
Ban on offering namaaz in a collective 2020-03-27