यूपी में पान-मसाला और गुटखा पर प्रतिबंध ? जानिये क्यों ?
March 25, 2020
लखनऊ, कोरोना वायरस को लेकर सरकार हर वो कदम उठा रही है, जो कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने में मदद करें।
इसी कड़ी में योगी सरकार पान-मसाला और गुटखा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, लार और थूक से भी कोरोना वायरस तेजी से फैलता है।
अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण लार और थूक से भी होता है।
इसीलिए सरकार इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है।
अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में प्रदेश में विदेशों से आए 1 लाख से अधिक व्यक्ति हमारे लिए बड़ी चुनौती हैं।
इन सभी को ट्रेस कर मॉनीटरिंग की जा रही है।
हम लोगों से सीधा संवाद करके इस महामारी को समाप्त करने के लिए लगातार सकारात्मक प्रयास कर रहे हैं।
अवनीश अवस्थी ने कहा कि सीएम ने लोगों से अपील की है कि पार्कों में न जाएं। घर पर ही योग करके अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
सभी जिलों में जिलधिकारी, पुलिस अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारियों को गाड़ियों पर लाउडस्पीकर
लगाकर जन-जन तक आवश्यक सूचना पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा अवनीश अवस्थी ने सीएए के विरोध में चल रहे धरनों को समाप्त और स्थगित करने पर प्रदर्शनकारी महिलाओं का आभार
व्यक्त किया। उन्होंने महिलाओं से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ाई में साथ रहने की अपील भी की।
Ban on spices and gutkha in UP? find out why ? 2020-03-25