बेसिक शिक्षा के पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को मिला सेवा विस्तार का तोहफा, अब इस उम्र तक रहेंगे सेवा मे ?
July 21, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीयध्राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों को सेवा विस्तार का तोहफा दिया है। यह जानकारी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल ने दी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों की भांति राष्ट्रीयध्राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों को 65 वर्ष की आयु तक सेवा का लाभ प्रदान किये जाने का निर्णय लिया है। जोकि पुरस्कार प्राप्त बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों के लिये आर्थिक के साथ-साथ सम्मान की भी बात है।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बेसिक शिक्षा विभाग के 36 अध्यापकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीयध्राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित किया जाता है। उन्होंने बताया कि सेवा विस्तार से बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य करने की प्रतिस्पर्धा पैदा होगी।