जानिये, मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना की हकीकत
March 10, 2018
नयी दिल्ली , केंद्र सरकार ने आज बताया कि देश की सिर्फ 36 प्रतिशत आबादी स्वास्थ्य बीमा के दायरे में है। वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के आँकड़ों के अनुसार 31 मार्च 2017 तक देश में 43.75 करोड़ लोगों के पास कोई न कोई स्वास्थ्य बीमा है। यह कुल आबादी का लगभग 36 प्रतिशत है।
श्री शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा नीतियाँ आम तौर पर अस्पताल में भर्ती रहकर कराये गये इलाज के लिए कवर देती हैं। हालाँकिए अलग.अलग बीमा नीतियों में शर्तें अलग होती हैं। अब इस परिस्थिति में बदलाव आ रहा है और कंपनियाँ शुरुआती समय में बाह्य रोगी विभाग ;ओपीडीद्ध में होने वाले इलाज को शामिल करते हुये भी उत्पाद ला रही हैं।
उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान 15 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जा चुकी है। इसके दायरे में 265 जिलों के 3.63 करोड़ परिवार शामिल हैं।