औरैया, समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य पर बड़ी कार्रवाई करते हुयें छह लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दियें हैं। उत्तर प्रदेश के औरैया में पिछले सप्ताह हुए सनसनीखेज दोहरे हत्या मामले के आरोपी समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य कमलेश पाठक समेत उनके दो भाइयों एवं साले के छह शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गये है।
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को औरैया के मोहल्ला नारायनपुर में अधिवक्ता मंजुल चौबे सहित उसकी चचेरी बहिन सुधा की हुई हत्या के आरोपी और जेल भेजे गये एमएलसी कमलेश पाठक के रायफल डबल बैरल बन्दूक व रिवाल्वर के लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया है।