राजनीति के साथ अखिलेश यादव की बिजनेस मे बड़ी पार्टनरशिप, जानिये कौन है पार्टनर
July 3, 2018
लखनऊ, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अब राजनीति के साथ-साथ बिजनेस के क्षेत्र में भी अपनी किस्मत आजमाने की तैयारी में है। अखिलेश यादव अपनी पत्नी और सांसद डिंपल यादव के साथ बिजनेस पार्टनरशिप करने जा रहे है।
राजनीति के साथ-साथ बिजनेस के क्षेत्र में भी अखिलेश यादव बड़ा काम करेंगे. बिजनेस मे भी उनकी पार्टनर उनकी सांसद पत्नी ही रहेंगी। फिलहाल उन्होने होटल बनवाने की अनुमति मांगी है। अखिलेश यादव ने लखनऊ के हजरतगंज में 1ए-विक्रमादित्य मार्ग पर हेरिटेज होटल का निर्माण कराने के लिए अनुमति मांगी है।
अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ मिलकर 1-ए विक्रमादित्य मार्ग का भूखंड खरीदा था। साल 2005 में ये भूखंड खरीदी थी। ये जमीन उज्जवला रामनाथ पत्नी स्व. कमल रामनाथ से अखिलेश यादव ने करीब 39 लाख रुपए में खरीदी थी। इस समय इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
जिस पर वे एक हिबिस्कस हेरिटेज (HIBISCUS HERITAGE) नाम से होटल खोलने जा रहे है। इसके लिए पति-पत्नी ने लखनऊ विकास प्राधिकरण से मैप के लिए अप्लाई किया है। एलडीए की आपत्ति के बाद संशोधित मैप भी जमा कर दिया है। आशा है कि राजनीति की तरह ये जोड़ी बिजनेस मे भी नया कीर्तिमान बनायेंगी।